The Sports Ministry on Tuesday announced financial help of Rs 5 lakh each to boxer Sunil Chauhan and his brother Neeraj Chauhan, who is an archer, considering the hardships they were facing after their father lost his job in the wake of the COVID-19 pandemic. Sports Minister Kiren Rijiju sanctioned the ex-gratia financial assistance to the Uttar Pradesh athletes under the Pandit Deendayal Upadhyay National Welfare Fund for Sportspersons.
कोविद क्राइसिस के दौरान पिता की नौकरी चली जाने के बाद वित्तीय संकट का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज सुनील चौहान और उनके तीरंदाज भाई नीरज चौहान को अब केंद्र मंत्रालय की तरफ से मदद का ऐलान किया गया हैं। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम के ये दोनों खिलाड़ी पिता की नौकरी छूटने पर सब्जी का ठेला लगा रहे थे। केंद्रीय खेल मंत्री ने इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया हैं।
#KirenRijiju #SportsMinistry # SeniorArcheryChampionship